JAYSHREE HOMOEO 

             MANJHAUL BEGUSARAI
Homeopathic Chikitsa Ke Liye Sampark Karen

More
  • Home
  • About Me
  • Photo Gallery
  • Videos
  • Members
  • Blog
Sign In or Register
Manjhaul begusarai bihar
सभी प्रकार के रोगों के ईलाज के लिए संपर्क करें। यहाँ मानसिक लक्षणों के आधार पर विभिन्न प्रकार के असाध्य रोगों का सफल ईलाज होता है। स्त्री रोग , बच्चों के रोग , पशु रोग तथा पक्षी रोगों का भी सफलतम ईलाज उपलब्ध है। 

JAN

5

क्लिनिकल केस : श्वेत कुष्ठ 



लक्ष्मी देवी / रजाकपुर - ओठ तथा हाथोँ को दिखाते हुए बोली कि मेरे संबंधी ने बताया कि आपके यहाँ दिखाने पर छूट जाएगा । देखिए न ये तो बढते ही जा रहा है । पहले एक जगह छोटा सा था अब कितना बड़ा हो गया है ! सब कहता है इ बीमारी छूटने वाला नहीँ है इसीलिए ईलाज नहीँ ले रहे थे । RUBRIC - Superstitious + A/F embarrassment + Fear extravagance of + Indifference to suffering = op30 एक खुराक खिलाया तथा प्लेसिबो एक महीने के लिए दिया । एक महीने बाद 25% सुधार बताया । पुनः प्लेसिबो दिया गया । ईलाज जारी है ।

Dr.Manoj kumar Jha द्वारा 5th January 2011 पोस्ट किया गया

***********************************

 STRAMONIUM

Fear dark

Fear escape;with desire to .

Delusions injury ;injured is being.

Delusions poor he is.

Delusions animals devoured by being.

Clinging persons or furniture ; to .

Begging .

Naive .

Superstitious .

Light desire for .

Delirium crying with help for .

weeping touch .

Fear injury injured is being .

Naked wants to be .

Helplessness feeling of

शिशु _ डॉ  के पास जाने से डरता है ।छिप जाता है , पास वाले से चिपक जाता है ।छूने  से  रोता है ।सुई लगने  का डर , कोई घायल करने वाला है ।डर से भागना  चाहता है ।कहता है - बचाओ- बचाओ !वह  अंधेरा से डरता है ।सोकर उठता है घबराया हुआ और पास वाले से चिपक जाता है ।उजाला चमक दमक की  चिर इच्छा ।काला  कुत्ता , खिलौना से से डर ।दूसरे की नकल करता है ।अपना सिर पीटता है ।दबा खाना नहीं चाहता ।पैर पटकता है ।झक्की ,जिद्दी ,।घर जाने की इच्छा ।किसी वस्तु को दांत से चबाना ।
बड़ो `में- ऊपर के लक्षणों सहित ये लक्षण भी पाए जाते है _ डॉ . मैं बहुत परेशान  हूँ ।बहुत दिनों से था ये बीमारी, टालता रहा ,काम काजी  गरीब आदमी हूँ , कोई मदद करने वाला नहीं है ,क्यl  बीमारी है जाँच  कर देख लीजिए ।मैं सीधा आदमी किसी के बत़ाने पर आया । कौन सी वस्तु परहेज करना होगा  बता दीजिए ?  लगता है -मुझे कोई और बीमारी होने वाला है ।

PHOSPHORUS

Brotherhood.
Undertaking things uposed to his intention.
Contradictry actions are contradictry to intention.
Dullness understand questions only after repetation.
Light desire for.
Delusions injury injured is being.
Helplessness
Naive
Discuss symptoms discusses with everyone.
curious.
curious wants to know training of the physician.

मेरी किलनिक में एक आदमी आकर पूछता है डॉक्टर साहब आप किस किस चीज का ईलाज करते हैं । फिर पूछा आपने ये सब कहाँ से सीखा  है , कालेज किये हैं क्या ? सकारात्मक उत्तर देने पर बोला - मुझे ये बीमारी है, पहले तो समझा ही नहीं की क्या है । जब छूट- छूट कर बार- बार होने लगा तब जाके  समझा कि अरे!  ये तो बीमारी है ।  दो चार जगह चर्चा किये तो उसने आपका ही नाम लिया तो सोचा आपसे दिखाने  की ।

सर ! ये हुआ कैसे ? मैं बहुत परेसान हूँ इससे । कोई मेरी मदद करने वाला नहीं   है । न चाहते हुए भी सब काम करना पड़ता है ।  हम सीधा सादा  आदमी हैं , दूसरे  का कष्ट हमसे नहीं देखा जाता , बीमारी के बावजूद हम भाईचारा निभाने चले जाते हैं

RUBRICS-

ABRUPT, rough - अचानक, रूखा - यह आदमी अचानक ही कुछ बोल पड़ता है । 

ABSENT MINDED - जिसका मन ध्यान वहाँ नहीं है जहाँ होना चाहिए । शरीर उपस्थित पर मन अनुपस्थित ।

ABSORBED - अपने विचारों में डूबा हुआ / खोया हुआ ।

ABSORBED, alternating with frivolity - कभी गंभीरता से विचार मग्न और कभी फूहड़ ।

ABSORBED , as to what would become of him - गहरी सोच में डूबा हुआ है मानो सोच रहा हो कि उसका क्या होने वाला है । अपने भविष्य के प्रति शंकित रहता है ।

ABSTRACTION of mind - किसी विषय पर गहराई से सोचते समय मन किसी दूसरे विषय पर सोचने लगता है ।

ABUSIVE - गाली देना , अनुचित व्यवहार करने वाला ।

ACTIVITY desires, fruitless- बिना किसी उद्देश्य के कुछ करते रहना ।

ADMONITION agg - डाँटने / समझाने का उल्टा प्रभाव पड़ना , उपदेश से /सलाह से बिगड़ना ।

AFFECTATION - प्रभाव बनाने के लिए बढा चढा कर पेश करना । अपनी योग्यता पदवी , सामाजिक / राजनीतिक /आर्थिक स्थिति का झूठा दिखावा करना ।

AFFECTIONATE - बहुत प्यारा , स्नेह से भरपूर । ऐसा व्यक्ति जो अपने व्यवहार और स्नेह से हर किसी का चहेता बन जाता है और दूसरे बरबस ही उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं ।

AILMENTS FROM- domination-children;in-parental control , long history of excessive- बच्चों का लम्बे समय तक माता -पिता के नियंत्रण में बने रहने से हुई बीमारी।

AMUSEMENT, averse to- मनोरंजन का साधन अच्छा नहीं लगता। 

AMUSEMENT, desire for- किसी भी तरह के मनोरंजन की इच्छा रखना ।

ANGER, absent persons while thinking of them, at- अनुपस्थित व्यक्ति पर गुस्सा ।

ANGER , interruption from - रूकावट से,कार्य बाधित होने से गुस्सा ।


ANGER, touched when -मानसिक /शारीरिक स्पर्श से , छूने से गुस्सा । किसी के व्यवहार से मन को ठेंस पहुँचना ।

ANGER object are not in their proper place - चीजें जहाँ उनका स्थान है वहाँ नहीं रहने पर गुस्सा होना । ANGER refused ; when things he wants are - जिन चीजों की उसे जरूरत है उसे मना करने पर गुस्सा होना । 

ANGER spoken to when - बात करते समय गुस्सा हो जाना ।

ANSWERING,monosyllables,in - एक दो शब्दों में उत्तर देना ।

ANSWERING , repeats the question first- जवाब देने से पहले वह प्रश्न को स्वयं दोहराता है ।

ANXIETY -किसी अनिश्चित भय से चिंता , व्याकुलता , क्या होगा ? कैसे होगा ?

ANXIETY alternating with indifference - कभी बहुत चिंता और कभी कोई मतलव ही नहीं ।

ANXIETY business about - अपने काम काज की चिंता ।

ANXIETY children about his - अपने बच्चों की चिंता ।

ANXIETY expected of him , when anything is - जब किसी चीज के लिए उससे लोगों ने उम्मीदें लगा रखी हैं तो पता नहीं वह पूरा कर पाएगा या नहीं , इसलिए वह चिंतित रहता है।

ANXIETY others for - दूसरों की चिंता करना ।

ANXIETY , pains ,from the - दर्द के कारण चिंतित होना ।

AVARICE - अपनी वस्तु दूसरों को नहीं दे पाना परंतु दूसरों से पाने की आशा करना ।

ASKING for nothing - कुछ नहीं माँगता है ।

BARGAINING - मोल भाव करना ।

BED aversion to shuns bed - बिस्तर पर पड़े रहने से अनिच्छा ।आराम हराम है । 

BED remain in desires to - सोये रहने का मन करता है ।

BEGGING- याचना करना । भीख माँगना ।

BUSINESS , averse to - अपने काम में रुचि नहीं रही ।

BUSINESS incapacity for - व्यक्ति को लगता है कि उसमें काम करने की शक्ति नहीं है या वह इस काम को करने के योग्य नहीं है ।

CAPRICIOUSNESS - कुछ चाहिए लेकिन पता नहीं क्या ।इसी कारण वह उन वस्तुओं को अस्वीकार कर देता है जिन्हें कुछ समय पहले पसंद कर रहा था । 

CAREFULNESS - कुछ भी करते समय सावधान रहना ।

CAUTIOUS- कुछ भी करने से पहले सावधान रहता है ताकि काम खराब न हो जाए ।

CARES , full of - किसी न किसी बात पर हर समय चिंतित रहना ।

CARES, full of ailments from - बिमारी के कारण अपने बारे में चिंता करते रहना ।

CARES , worries , full of domestic affairs about - घर के कामों के प्रति चिंतित रहना । 

CARES ,worries , full of trifles about -छोटी- छोटी बातों पर ध्यान देना या चिंतित रहना ।

CARRIED , desires to be - इच्छा कि उसे कोई पहुँचा दे , ढोकर ले जाए । वह दूसरे से उम्मीद करता है स्वयं नहीं कर सकता ।

CARRIED ,desires to be fast - जल्द ,तेजी से , बिना समय गँवाए उसे पहुँचा दे । जल्द ठीक कर दीजिए ।

CARRIED, desires to be slowly -वह चाहता है कि परेशानियों से बचने के लिए उसे कोई धीरे-धीरे आराम से ले जाय । ईलाज के प्रति भी वही रवैया हैकि जो भी ईलाज करे आराम और कोमलता से करे । तकलीफ या परेशानी दिए बगैर ।

CAUTIOUS anixous- बिमारी के प्रति सावधानी बरतने को लेकर चिंतित रहता है अपनी बिमारी की पूरी जानकारी चाहता है ताकि पहले से ही बचाव कर सके ।

CLINGING,to person or furniture etc - किसी आदमी या चीज को कस कर पकड़ना या चिपकना ।

CLINGING, child avakens terrified knows no one , screams clings to those near - व्यक्ति अचानक ही डरी हुई स्थिति में नींद से उठता है और जो भी पास में होता है उसे कसकर पकड़ लेता है ।

COMPANY , averse to , avoids the sight of people lies with closed eyes ,and - वह चाहता है कि लोग उसकी तरफ ध्यान न दें इसलिए एक कोने में आँखें बंद करके लेटा रहता है ।

COMPANY avers to, desires solitude lies with eyes closed - अकेलेपन / एकान्त चाहता है इसलिए आँखें बन्द करके पड़ा रहता है ताकि कोई उससे मिलने न आए ।

DEED, feels as if he could do great - वह सोचता है अगर परिस्थिति अनुकूल होती तो वह अनेक महत्त्वपूर्ण कार्य कर सकता था ।

DEFIANT - गलत आदेशों का खुल कर विरोध करना । किसी के प्रभुत्व को न मानना ।

DELIRIUM , blame himself for his folly - व्यक्ति गलतियों के लिए स्वयं को दोषी ठहराता है ।

DELIRIUM , crying help for - ज्ञान शून्यता की स्थिति में जोर से पुकारते हुए दुःखी होकर कहना 'मुझे बचाओ , मुझे बचाओ ' ।


DELUSIONS , help calling, for - पहले वह अपने तरीके का इस्तेमाल करता है विफल होने पर महसूस होता है कि अब वास्तव में उसे मदद की जरूरत है ।

DELUSIONS, injury, is about to receive - अहसास होता है कि किसी भी समय रोग , चोट , हानि या नुकसान हो सकता है ।

DELUSIONS, injury, injured is being - व्यक्ति को लगता है कि उसे लगातार कष्ट मिलते जा रहा है ।

DELUSIONS, injury, injured, is being surrroundings , by his - उसे लगता है कि आसपास के सब वस्तु या व्यक्ति उसे कष्ट पहुँचा रहे हैं ।

DELUSIONS, poor, he is - कमी महसूस होती है । जो पहले उसके पास पर्याप्त मात्रा में थी अब नहीं है और उसकी पूर्ति होने से उसकी कमी पूरी हो जाएगी ।

DELUSIONS, sick, being - व्यक्ति सोचता है कि वह बीमार है ।

DELUSIONS , thin, is getting - लगता है कि दिन पर दिन पतला होता जा रहा है ।

DELUSIONS , thin , body is - लगता है वह दुबला / कमजोर है ।

DELUSIONS,wretched, thinks she looks , when looking in a mirror - जब वह अपने आप पर ध्यान देती है या शीशे में अपना चेहरा देखती है तो खुद को दुखी और अभागा पाती है ।

DELUSIONS , he has done- उसे लगता है कि उसने गलत किया उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था , उसने सही निर्णय नहीं लिया । उसके विचार में उसने जो फैसला लिया था वह गलत था ।

DELUSIONS , wrong suffered , has - उसके साथ गलत हुआ । उसे कष्ट सहना पड़ा चाहे वह अपनी गलती के कारण हुआ हो या दूसरों के कारण ।

DISCOURAGED , alternating with haughtiness - दो तरह के खयाल परस्पर बदलते रहते हैं। एक तरफ वह बिमारी से घबरा जाता है तो दूसरी तरफ ढीठ बनकर हिम्मत करता है ।

DISCONCERTED - अपनी मौजूदा स्थिति से हार जाता है और बिल्कुल निराश होकर आगे की कोशिशें समाप्त कर देता है ।

DISGUST - जिसे वह पहले बहुत पसंद करता था अब हद से ज्यादा नापसंद करता है । घृणा हो गई ।

DISTURBED , averse to being - व्यक्ति द्वारा शांति पाने की कोशिशों में अगर कोई बाधा पहुँचाता है तो वह उसका प्रतिकार करता है ।

EMBARRASED, aliments, after - कष्ट का समय बीत जाने के बाद उसे ध्यान आता है कि उसे कितनी परेशानी उठानी पड़ी । 

ENNUI , tedium - मानसिक थकावट, ऊब जाना , नीरस लगना ।

ENNUI , entertainment am - ऊबा सा लगने पर मन बहलाने वाले साधन से मन ठीक लगता है ।

ENVY - प्रतिस्पर्धा , दूसरों की तरह सुख साधन पाने की इच्छा ।

ESCAPE, attempts to - किसी व्यक्ति या परिस्थिति से सामना होने पर बहाँ से निकल भागने की कोशिश करना ।

EXCITEMENT , am - भावनाएं जब उत्तेजित हो जाती हैं तब कष्ट कम हो जाता है ।

EXHILARATION, can recall things long forgotten - बीती बातों को सोचकर आनन्दित होना ।

FEAR , betrayed , of being - डर कि कहीं धोखा न हो ।

FEAR extravagance , of - एक सीमा पार करने / होने के बाद डरना ।

FEAR , injured , of being - आहत होने / चोट लगने का डर

FEAR , self control , of losing - उसे डर है कि वह अपना संयम खो बैठेगा । खुद पर नियंत्रण खोने का डर ।

FEAR, society of his position in - व्यक्ति ऐसा करने से डरता है जिसके कारण समाज में उसकी वदनामी हो । जो सम्मान उसने हासिल किया है उसे खोना नहीं चाहता ।

FEAR, suffering , of - व्यक्ति किसी तनाव से नहीं गुजरना चाहता और ऐसी स्थिति से डरता है ।

FEAR , superstitious - ऐसे विश्वास या वहम से डरना जिसका कोई ठोस कारण न हो ।

FEAR , troubles , of imaginary - अपनी बिमारी और उससे होने वाली तरह तरह की परेशानियों के बारे में कल्पनाएँ करता रहता है और डरता रहता है ।

FEAR , unaccountable - व्यक्ति जानता है कि उसका डर बेवजह है , निराधार है फिर भी वह उस डर को खत्म नहीं कर पाता । 

FEIGNING , sick - बिमारी का बहाना करना । 

FRIVOLOUS - गंभीर बात को भी हल्के तौर पर लेता है ।

GROPING , as if in dark - वर्तमान परिस्थितियों से निकलना चाहता है लेकिन उसे सही दिशा नहीं मिल रही है । मानो वह अँधेरे में टटोल रहा हो ।

HELPLESSNESS , feeling - वह इस नतीजे पर पहुँचता है कि अब कोई दूसरा रास्ता नहीं है । उसे मौजूदा हालात को स्वीकार करके चलना पड़ेगा । मजबूर कोई मदद करने वाला नहीं ।

HONOR , effect of wounded - सम्मान व प्रतिष्ठा पर चोट लगने के कारण उत्पन्न स्थिति ।

HIDE ,desires- छिपाने की इच्छा ।

HIDE ,things - वस्तु को सच्चाई को घटना को इरादों को छिपाना ।

HOPEFUL - विश्वास से भरा हुआ , पूर्णविश्वास, अविश्वास की कहीं जगह नहीं ।

IMPATIENCE , pain from - दर्द सहन नहीं कर पाता इसलिए और इन्तजार नहीं कर पाता और फौरन आराम पाने की तीव्र इच्चा रखता है । 

INCITING , Others - उकसाना , दूसरों को उत्तेजित करना ।

iNDIFFERENCE , has no desire , no action of the will - किसी काम को करने की इच्छा नहीं होती । बिना कहे कुछ नहीं करता ।

INDIFFERENCE , important things to - जरूरी चीजों के प्रति उदासीन रहना । 

INDIFFERENCE , lies with eyes closed - जो कुछ आसपास घट रहा है उसके प्रति उदासीन रहना , ध्यान न देना । 

INDIFFERENCE , personal appearance to - निजी पहनावा , सजावट इत्यादि के प्रति उदासीन रहना । दूसरे इसके प्रति क्या सोचते हैं इसका परवाह न करना ।

INDIFFERENCE , recovery , about his - अपने खोए हुए स्वास्थ्य को वापस पाने की परवाह नहीं । वह सिर्फ तात्कालिक परेशानी कम करना चाहता है ।

INDIFFERENCE , suffering to - अपनी परेशानी के प्रति बिल्कुल उदासीन , कोई चिंता नहीं ।

INDIGNATION - मान , सम्मान , पद , स्थान , इज्जत जो भी उस व्यक्ति का है के प्रति किए गए गलत व्यवहार से उत्पन्न रोष या गुस्सा । 

INDIGNATION , discomfort from general - दूसरों के अशिष्ट व्यवहार पर अपने आपको तिरस्कृत महसूस करना ।

INQUISITIVE - जिज्ञासु , किसी बात की गहराई तक पहुँचने के लिए कोशिश करना । बार बार प्रश्न करना ।

IRRITABILITY, pain during - शारीरिक या मानसिक कष्ट की स्थिति में चिड़चिड़ा ।

LAMENTING , bemoaning wailing - दुःखों और कष्टों का लगातार विलाप करता रहना लगे कि उसका दुख बहुत गहरा है ।

LAMENTING , sickness about his - विलाप करते हुए बताना कि बिमारी से वह बहुत परेशान है । 

LAUGHING , actions , at his own - अपनी हरकतों या अपने द्वारा किए कार्यों पर खुश होना या हँसना ।

LAUGHING , speaking when - बोलते समय हँसना ।

LIGHT , desire for - प्रकाश की, आश्वासन पाने की, हल्का करने की , जानकारी लेने की इच्छा ।

LIGHT , shuns - किसी प्रकार की जानकारी हासिल करने से अपने को दूर रखना , जाँच न करवाना , अँधेरे में स्वयं को सुरक्षित महसूस करना ।

LONGING, for good opinion of others - दूसरों के अच्छे विचार सुनने की लालसा ।

LONGING , repose and tranquility , for - शांति के लिए आराम करने की इच्छा , लालसा ।

LONGING sunshine , light and society , for - अपने चारों ओर चमक दमक वाला लोग समाज हो इसकी चिर इच्छा ।

LOVE sick - प्रिय की स्मृति में तड़पना । प्यार की याद सताती है ।

MOOD repulsive - जो चीज पसंद नहीं उसका मन करता है कि वह उसे अपने से दूर हँटा दे ।

MORAL feeling , want of - दूसरों की भावनाओं के प्रति अहसास की कमी होती है और सदाचार की सीमा पार कर जाता है ।

NACKED , wants to be - खोल कर दिखाना चाहता है । सब कुछ खोलकर बताना चाहता है ।

NARRATING her symptoms agg. - बताते समय तकलीफें और बढ जाती हैं ।

PLAYFUL - खेलने की वस्तु या सहयोगी हो न हो पर वह खेलेगा ।

PLAY desire to - वह खेलना चाहता है (यदि सहयोगी हो तो ) ।

QUARRELSOME , anner , without - बिना गुस्से के झगड़ा करता है । 

RECOGNIZE every thing , but cannot move - किसी भी स्थिति की सत्यता को पहचान कर स्वीकार कर लेता है ।

REST CANNOT when things are not in proper place - जब तक चीजें ( स्वास्थ्य , इच्छा , वस्तु आदि ) यथोचित स्थान पर नहीं पहुँच जाती तब तक चैन नहीं पाता संतुष्ट नहीं होता ।

SADNESS , insult , as if from - अपमानित महसूस करता है और उदास हो जाता है ।

SADNESS Quite - उदासी में चुपचाप शांत रहना ।

SADNESS slight, from an undeserved - कसूर न होते हुए भी दूसरों द्वारा उपेक्षित होने पर उदास हो जाती है ।

SENSETIVE, mental, impressions to- मानसिक तौर पर शीघ्र प्रभावित होने वाला । 

SENSETIVE , external impressions , to all- सभी बाहरी घटनाएँ उसे गहरे रूप से प्रभावित करती हैं ।

SENSETIVE , moral impressions , to- नैतिकता के अनुसार यदि बातें न हों तो वह बहुत बुरा महसूस करता है और जल्दी ही प्रभावित हो जाता है ।

SHRIEKING, aid , for - तेज आवाज में मदद मांगना ।

STUPEFACTION , knows not where he is - वह कहाँ है , नहीं जानता मानो मुर्छित अवस्था में हो ।

SUPERSTITIOUS - तर्कविहीन बातों पर विश्वास करने वाला ।

TALK desire to talk to someone - किसी से बातचीत करने की इच्छा ताकि मन हल्का लगे ।

THOUGHTS , two trains of thought - दो तरह के विचार मन में आते रहते हैं , किसे मानें किसे न मानें समझ पाना कठिन लगता है ।

THREATENING - धमकाना ।

TIMIDITY alternating with assurance - परिस्थिति ऐसी है कि वह मौजूदा हालात से डरता है फिर वह खुद को समझाकर सामना करने के लिए तैयार करता है ।

TORMENTS , everyone with his complaints - अपनी तकलीफें सुनाकर हर एक कौ दुःखी करना ।

TRAVEL ,desire to - निश्चित मंजिल या मकसद के लिए यात्रा करना ।

UNCONSCIOUSNESS , interrupted by screaming - व्यक्ति अचेत है , उसे पता ही नहीं है कि वह रोग ग्रस्त है , जब दूसरे लोग याद दिलाते हैं तब होश आता है कि वह बीमार है ।

WANDER , desire to - निरूद्देश्य भटकने की इच्छा ।

WEEPING, refused, when anything - वह तब रोने लगता है जब उसकी इच्छा नकार दी जाती है ।

WEEPING , touched when - कोई बात यदि मन को छू जाय या छूने या संपर्क में आने पर कोई रोने लग जाये ।

WELL , says he is, when very sick - जबकि वह बीमार है फिर भी खुद को ठीक बतलाता है ।

WILL, contradiction of - परस्पर दो विरूद्ध इच्छाएँ मन में आ आकर एक दूसरे को काटते रहती हैं ।

WILL, muscles refuse to obey the will when attention is turned away ( confusion ) - मांसपेशियाँ मन के नियंत्रण को अस्वीकार करती हैं मन का पकड़ ढ़ीला पड़ गया है ।

WILL , two wills, feels as if he had - मन में दो तरह की इच्छाएँ आती रहती हैं


Create your own free website today
Webs
Better Websites Made Simple